अ.भा. माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दिनेश सारथी ने लगाए गंभीर आरोप

आगरा, 17 अप्रैल। सारथी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा 'सारथी' की शिकायत और अदालत के आदेश पर थाना छत्ता पुलिस ने अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा के नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि सारथी ने पुलिस के निष्पक्ष जांच करने पर शंका जाहिर की है।
सारथी द्वारा लिखाई गई एफआईआर में शिवशंकर वर्मा, भूपेंद्र कुमार वर्मा, उत्तमचंद वर्मा, जय वर्मा, जगदीश वर्मा, ओमप्रकाश जौहरी, कृष्ण स्वरूप वर्मा, संजय कुमार वर्मा एवं विनोद कुमार वर्मा के खिलाफ महासभा के कोष में धांधली और ठगी आदि के आरोप लगाए गए हैं। 
दिनेश कुमार वर्मा 'सारथी' ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महासभा में बरती जा रही अनियमितताओं के खिलाफ डिप्टी रजिस्ट्रार, सोसायटी फर्म्स एवं चिट्स से भी शिकायत की थी और समय-समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायतें की, लेकिन एफआईआर दर्ज न होने पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने विगत 15 अप्रैल को थाना छत्ता पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, इस पर बुधवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
सारथी का आरोप है कि अभियुक्तों ने महासभा के सदस्यता शुल्क की वसूली के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की, विभिन्न सामाजिक कार्यों, निःशुल्क वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए धन एकत्रित किया और निजी उपयोग में लाते रहे।
प्रेस वार्ता में महेंद्र सिंह वर्मा, रमेश चंद वर्मा, जयदीप सिंह एडवोकेट, सतीश अग्रवाल और राजीव वर्मा भी मौजूद थे।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments