आगरा ब्लू ने आगरा ग्रीन को आठ विकेट से हराया

आगरा, 17 अप्रैल। डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में चल रही अण्डर 19 बालिका जिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में बुधवार को आगरा ब्लू टीम ने आगरा ग्रीन टीम को आठ विकेट से हरा दिया।
स्टार नैक्स्ट क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मैच में आगरा ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर्स में सभी विकेट खो कर 149 रन बनाये। डौली राजपूत ने 43, रमा कुशवाह ने 42 एवम् मुस्कान ने 23 रनों का योगदान दिया। आगरा ब्लू की तरफ से सिमरन लोधी ने पांच, भारती सिंह ने दो विकेट प्राप्त किये। 
आगरा ब्लू ने 27 ओवर में दो विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। भारती सिंह ने 56, वंशिका रघुवंशी ने 49 और अंशिका चौधरी ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। आगरा ग्रीन की तरफ से मुस्कान एवं रमा कुशवाह ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड सिमरन लोधी को दिया गया। अंपायर अनीता लोधी एवं क्षमा सिंह रहीं। फाइनल मैच आगरा ब्लू और आगरा रैड के मध्य शुक्रवार को खेला जाएगा। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments