आगरा के लच्छीपुरा वासियों ने किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान
आगरा, 17 अप्रैल। छावनी विधानसभा क्षेत्र की विभव नगर कालोनी से लगी बस्ती लच्छीपुरा के निवासियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। लोगों ने बाकायदा बैनर पोस्टर टांग कर इसकी घोषणा की है।
बताया जाता है कि लच्छीपुरा में कुशवाह समाज के लगभग 200-250 घर हैं। ये लोग क्षेत्र की सड़क न बनने से नाराज हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां वर्ष 2006 में सड़क बनी थी और उसके बाद से कोई सुध नहीं ली गई। पूरा मार्ग ऊबड़-खाबड़ हो गया है, अनेक गड्ढे हो गए हैं, जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं। क्षेत्रीय नागरिक इस बारे के कई शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

भाजपा से जुड़े और विभव नगर निवासी अरुणकांत लवानिया ने क्षेत्र की दुर्दशा और जिम्मेदार अधिकारियों और राजनेताओं की उदासीनता पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लगता है कि भाजपा में अब पुराने कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है। लवानिया ने कहा कि वह वर्ष 1968 से संघ और भाजपा के अच्छे-बुरे दिनों के साथी रहे हैं। उन्होंने लच्छीपुरा के लोगों की समस्या पार्टी से जुड़े लोगों को बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments