चाहर, सिकरवार, कर्दम और निर्दलियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, कल 19 को अंतिम दिन
आगरा, 18 अप्रैल। लोकसभा चुनावों के लिए कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को 12 नामांकन पत्र जमा किए गए। समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने नामांकन में खूब दमखम दिखाया। शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा (अ.जा.) में तीन नामांकन फार्म तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में नौ नामांकन फार्म दाखिल किए गए।
फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर और फतेहपुर सीकरी से ही कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने नामांकन पत्र जमा किए। इसके साथ ही आगरा सुरक्षित सीट से सपाही-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार सुरेश चंद्र कर्दम और निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र जमा किए।
शुक्रवार को अंतिम तिथि पूरी होने के बाद शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सोमवार 22 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। जिले की दोनों सीटों पर मतदान सात मई को होगा और मतगणना चार जून को होगी।
फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार अपने समर्थकों के साथ साइकिल चलाकर नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ आए समर्थकों को कलेक्ट्रेट में एंट्री नहीं दी गई। इसे लेकर समर्थकों ने गेट पर हंगामा किया। उनका कहना था कि भाजपा प्रत्याशी के साथ ज्यादा समर्थकों को अंदर जाने दिया गया है। कांग्रेस के साथ भेदभाव हो रहा है। पुलिस अधिकारियों से काफी देर तक बहस होती रही।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि नियमानुसार पांच समर्थक या प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति है।
रामनाथ सिकरवार ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि सिपाही सांसद का चुनाव लड़ रहा है। सांसद बनने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार खत्म करूंगा। शोषित वर्ग की सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी जंग के मैदान में रहा। वहां दुश्मनों से जंग जीती थी, अब दुश्मन अलग तरह के हैं। लोगों का प्यार मिल रहा है। जनता मुझे प्यार दे रही है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments