मायके में रह रही पत्नी ससुराल पहुंची तो चार घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर आ गई
आगरा, 05 अप्रैल। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के वजीरपुरा में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई। पति उसे मायके से ससुराल लेकर गया था। चार घंटे बाद ही विवाहिता की मौत की सूचना मिली। पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सदरभट्टी की रहने वाली यासरीन की शादी वर्ष 2020 में वजीरपुरा में रहने वाले शादाब से हुई थी। लंबे समय से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। यासरीन पिछले कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी। पति शादाब उसे लेने भी नहीं आता था। यासरीन के घरवालों का कहना है कि गुरुवार रात शादाब उसे लेने आया।
मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। यासरीन के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। मौके पर एसीपी भी पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments