आचार संहिता के उल्लंघन में फंस सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, बिना अनुमति के जेसीबी के पंजे में बैठे समर्थक
आगरा, 05 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में फंस सकते हैं। बुधवार को पिनाहट में हुई उनकी रैली और वाहनों के काफिले की अनुमति नहीं ली गई। नगर पंचायत की जेसीबी के पंजे में बैठकर समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी पर पुष्प वर्षा की।
रैली में शामिल वाहनों को सीज किया जा सकता है और प्रत्याशी पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर 14 सेकेंड का वीडियो प्रसारित होने के बाद नोडल अधिकारी ने इसकी जांच शुरू कर दी।
निर्वाचन आयोग के आदेश हैं कि बिना अनुमति के रैली या फिर वाहनों का काफिला लेकर नहीं चला जा सकता है। सुविधा एप से प्रत्याशी घर बैठे अनुमति ले सकते हैं।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार पर जेसीबी के पंजे में बैठकर समर्थक पुष्प वर्षा कर रहे हैं। जेसीबी पर नगर पंचायत पिनाहट अंकित है।
नोडल अधिकारी, आदर्श आचार संहिता प्रशांत तिवारी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी पर जेसीबी से पुष्प वर्षा का वीडियो मिल गया है। पिनाहट में रैली और वाहनों की कोई अनुमति नहीं ली गई। प्रत्याशी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है जबकि संबंधित वाहनों को सीज किया जाएगा। नगर पंचायत पिनाहट की जेसीबी का प्रयोग किस तरीके से किया गया। इसकी रिपोर्ट एसडीएम बाह सृष्टि से मांगी गई है। वहीं उड़नदस्ते से रिकार्डिंग की जांच के लिए कहा गया है।
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने कहा कि आरोप निराधार हैं। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि मेरे स्वागत में किस वाहन का प्रयोग किया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पति आजाद बाबू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम शामिल होने शमसाबाद गए थे। इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments