Agra News: खबरें आगरा की....

पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तनों का वितरण 
आगरा, 05 अप्रैल। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी ने सदस्यों के साथ घर-घर पहुंचकर पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन का वितरण करने का संकल्प लिया। शुक्रवार को क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज हरीपर्वत से इस अभियान की शुरुआत की गई। युवाओं की टीम ने अपने परिचितों के घरों पर दस्तक देकर पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे में दाना-पानी डालकर छतों और खिड़कियों में रखने की अपील की।
अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा, युवा अध्यक्ष नकुल सारस्वत ने लोगों से छतों और आस-पास में मिट्टी के बर्तन में पानी रखने की अपील की। इस मौके पर विदुषी सिंह, अंकिता जोशी, काजल सिंह, शैलेश सिंघल, अरुण श्रीवास्तव, गब्बर राजपूत, निक्की भगत, सोम शर्मा, आलोक शर्मा उपस्थित थे।
_______________________________________
आगरा की दो खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश यूथ बास्केटबॉल टीम में चयन
आगरा। शहर की दो बालिकाओं हर्षिता गौतम और हिमांशी कुमारी का चयन उत्तर प्रदेश यूथ बास्केटबॉल टीम में किया गया है। यह टीम पुद्दुचेरी में 9 से 15 अप्रैल 2024 तक खेली जाने वाली 38वी यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव डॉ हरि सिंह और संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने दी।
______________________________________
यूनिसेफ टीम ने किया एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण 
आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज का संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की टीम ने निरीक्षण किया। एनआईसीयू में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी ली। यूनिसेफ की टीम ने पूरे देश में एसएन मेडिकल कॉलेज को चुना। यूनिसेफ एनआईसीयू के संचालन में सहयोग करेगा।
टीम ने एसएन के बाल रोग विभाग के एनआईसीयू में भर्ती मरीजों के इलाज पर चर्चा की और प्रोटोकॉल की सराहना की। 
यूनिसेफ के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के हेड जेआई काल्वो के नेतृत्व में टीम एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग पहुंची और एनआईसीयू का निरीक्षण किया। विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज यादव ने बताया, टीम ने हर नवजात के इलाज के लिए तैयार किए गए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल को देखा। टीम ने नवजात के इलाज पर चर्चा की। टीम ने एसएन के एनआईसीयू के संचालन में टेक्निकल, आर्थिक सहित अन्य मदद का भरोसा दिलाया। टीम ने समय पूर्व हो रही डिलीवरी के बाद भर्ती हो रहे नवजात बच्चों के इलाज की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान यूनिसेफ यूपी से डॉ. अमित मल्होत्रा, डॉ. आनंद, रोजर केजकेस, टीना एलसेविक आदि मौजूद थे।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments