खबरें चुनाव की......

चाहर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का केंद्रीय मंत्री वर्मा ने किया उदघाटन 
आगरा, 05 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के रोहता स्थित पीएस गार्डन में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन शुक्रवार को केंद्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया।
इस दौरान अपने भाषण में केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस कार्यकाल के घोटाले और अन्य कमियां गिनाई, वहीं राजकुमार चाहर की सराहना की। कार्यक्रम को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने भी संबोधित किया। सांसद चाहर ने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन, जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, महापौर हेमलता दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, रामसकल गुर्जर, लोकसभा प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, लोकसभा संयोजक हेमेंद्र शर्मा, चेयरमेन प्रदीप भाटी, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक महेश गोयल, डॉ राजेन्द्र सिंह, मधुसूदन शर्मा, कालीचरण सुमन, जितेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ब्रजेश चाहर, जिलाध्यक्ष महेश जाटव, यशपाल चौधरी, राजकुमार पथिक, शिवकुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
______________________________________
चुनावों के दौरान मप्र बार्डर पर रहेगी कड़ी सख्ती
आगरा, 05 अप्रैल। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को वर्चुअल संयुक्त बॉर्डर मीटिंग कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मध्यप्रदेश राज्य के जनपद भिंड, मुरैना की सीमाओं पर नाके/बैरियर की स्थापना, पुलिस पेट्रोलिंग, जनपद की सीमा से लगे पोलिंग स्टेशन, आबकारी विभाग द्वारा संचालित मदिरा की दुकानों का विवरण, फरार, इनामी, जिलाबदर तथा वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही तथा सूची का आदान-प्रदान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में भिंड, मुरैना के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, के साथ ही आगरा के अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
______________________________________
सी-विजिल एप पर सौ मिनट में होगा समस्या का निस्तारण, अपलोड करें फोटो, वीडियो-ऑडियो
आगरा, 05 अप्रैल। प्रदेश के  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित सही व तथ्यपरक शिकायतें ऑडियो-वीडियो अथवा फोटो के माध्यम से करने की अपील की है।
अपर जिलाधिकारी (नगर)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने अवगत कराया कि सी-विजिल के माध्यम से सामान्य नागरिकों के द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने संबंधी शिकायतें पोर्टल पर दर्ज करायी जाती हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन व अन्य शिकायतें करने और उसके निस्तारण के लिए ऑनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है। उन्होंने सी-विजिल एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि लोक सभा चुनाव में यदि कोई प्रत्याशी या उसका समर्थक आदर्श आचार संहिता के खिलाफ काम कर रहा है, यथा मत प्रभावित करने के उद्देश्य से रुपये बांटना, शराब वितरण या चुनाव प्रभावित करने के लिए अन्य कोई अवैधानिक कार्य कर रहा है तो कोई भी सामान्य व्यक्ति साक्ष्य के तौर पर सी विजिल एप पर फोटो, वीडियो और ऑडियो अपलोड कर सकता है। जिसका निस्तारण सौ मिनट के भीतर होगा। 
सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्ट फोन पर गूगल-प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लॉग इन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments