चैंबर अध्यक्ष से पुलिस कमिश्नर का वायदा; पॉश कालोनियों में गश्त बढ़ाई जायेगी
आगरा, 05 अप्रैल। चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड़ से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें उद्यमियों व्यापारियों की सुरक्षा के सम्बन्ध में एक प्रतिवेदन दिया।
पुलिस आयुक्त ने चैम्बर द्वारा रखे गये विषयों को सुना और अध्यक्ष की मांग पर आश्वासन दिया कि केमीकल व्यापारी दिलीप गुप्ता के यहां हुयी लूटपाट और हत्या के अपराध का खुलासा शीघ्र होगा। पॉश कालोनियों में दिन, रात गश्त की संख्या बढ़ाई जायेगी। चैम्बर की मांग पर उन्होंने शीघ्र ही चैम्बर के सदस्यों के साथ विस्तृत बैठक किये जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता, नितेष अग्रवाल, विवेक जैन, वीरेन्द्र गुप्ता शामिल थे।
_______________________________________
चैंबर: मनीष अग्रवाल प्रशासनिक और श्रीकिशन वित्त समिति के अध्यक्ष बने
आगरा, 05 अप्रैल। पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल को नेशनल चैंबर की सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति का चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल को वित्त एवं कार्यक्रम समिति का चेयरमैन बनाया गया है। जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में शुक्रवार को अध्यक्ष अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई प्रबन्ध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मनीष अग्रवाल और श्रीकिशन गोयल ने आश्वस्त किया कि इस जिम्मेदारी का निवर्हन करने का वे भरसक प्रयास करेंगे।
दोनों समितियों में चारों वर्तमान पदाधिकारी एवं चार-चार अन्य सदस्य अर्थात प्रत्येक में कुल नौ सदस्य होते हैं।
बैठक में तीन सदस्यों का अनुमेलन किया गया, जिसमें राजेश अग्रवाल को विदेश व्यापार की जिम्मेदारी सौंपी गयी। अन्य दो सदस्य निवर्तमान उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल तथा निवर्तमान कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल को अनुमेलित किया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments