मंडलायुक्त बोलीं - शहर में लगे सभी स्मार्ट कैमरे चालू तो चालान बेहद कम क्यों?
आगरा 16 अप्रैल। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मंगलवार को आगरा स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के सभी 43 जंक्शन सक्रिय हैं एवं इन जंक्शनों पर लगे सभी 442 स्मार्ट कैमरे काम कर रहे हैं जिनसे उच्च स्तरीय गुणवत्ता का फोटो व डेटा प्राप्त हो रहा है।
इसके साथ ही सामान्य सर्विलांस पर बने 267 जंक्शन पूर्ण सक्रिय हैं और इन जंक्शनों पर लगे सभी 1076 स्मार्ट कैमरे काम कर रहे हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में यातायात उल्लंघन की संख्या लगभग 3.47 लाख दर्ज की गयी जिसके सापेक्ष सिर्फ 11 हजार चालान ही निर्गत किए गये। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने व ओवर स्पीड वाहनों के भी ज्यादा से ज्यादा चालान करने पर जोर दिया।
बैठक में ‘मेरा आगरा’ सिटी एप की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि लगभग 10600 मोबाइल यूजर्स द्वारा इस एप डाउनलोड कर सेवाओं का लाभ उठाया जा रहा है। मंडलायुक्त ने इस संख्या को नाकाफी बताते हुए ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समीक्षा की गयी। डलावघर मुक्त शहर की स्थिति पर अवगत कराया गया कि इसी माह में 20 और डलावघरों को समाप्त कर एकत्रित कूड़े को सीधे डंपिंग जोन पर पहुंचाने की कवायद की जा रही है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट में से लगभग 75 प्रतिशत प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।
बैठक के अंत में नए प्रोजेक्ट के तहत क्वीन मैरी लाइब्रेरी सदर और इनडोर स्टेडियम का प्रस्ताव व ले आउट प्रस्तुत किया गया। विस्तार से चर्चा के बाद मंडलायुक्त महोदया ने दोनों प्रस्ताव का फाइनल डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिये।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments