एसीए को आठ रन से हराकर मान्या एकेडमी ने जीता खिताब, कुलदीप शर्मा बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट

आगरा, 13 अप्रैल। मान्या एकेडमी ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में अवंती बाई लोधी क्रिकेट मैदान पर खेली गई अण्डर 19वीं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप जीत ली। शनिवार को खेले गए बेहद रोमांचक खिताबी मुकाबले में मान्या एकेडमी ने एसीए एकेडमी को आठ रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मान्या एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सभी विकेट खो कर 35 ओवर्स में 160 रन बनाये। उत्कर्ष ने 33, मोहित शर्मा ने 30, लवकुश बघेल ने 21 और हेमंत जादौन ने 19 रन का योगदान दिया। एसीए एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप शर्मा ने तीन और कार्तिकेय वाष्णेय, भरत शर्मा व हिमांशु उपाध्याय ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एसीए एकेडमी सभी विकेट खो कर 152 रन ही बना सकी। तरुण चौधरी 36, अखिल प्रताप एवं राघव सिंह ने 24-24 रन का योगदान दिया। मान्या एकेडमी की तरफ से मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट, भुवनेश चौधरी ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मोहित शर्मा को दिया गया।
प्रतियोगिता के उपरांत पुरस्कार वितरण एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन एवं ललित वर्मा ने किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का अवार्ड ध्रुव सेन, बेस्ट फ़ील्डर का अवार्ड अनिल धाकरे, बेस्ट बॉलर का अवार्ड नितिन गोला एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट का अवार्ड कुलदीप शर्मा को दिया गया। इन खिलाड़ियों को पाँच पाँच हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments