चरित्र पर संदेह में रात को पत्नी की हत्या कर दी और सुबह पहुंच गया थाने

आगरा, 13 अप्रैल। थाना सदर क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में चरित्र पर शक के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। रातभर वह शव के साथ कमरे में ही रहा और शनिवार की सुबह करीब सात बजे थाने पहुंचकर हत्या की जानकारी दी। पुलिसकर्मी उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में कर लिया। 
पता चला है कि पति-पत्नी के बीच शुक्रवार को भी विवाद हुआ था। दोनों अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।
सरस्वती विहार कॉलोनी की रहने वाली 32 वर्षीय मंजू गोला की शादी 12 वर्ष पहले गोविंद गोला के साथ हुई थी। मंजू पेशे से नर्स थी, जबकि गोविंद फोटोग्राफर है। दंपत्ति के तीन बच्चे हैं। मंजू के नर्स होने के चलते स्टाफ और परिचितों के लगातार फोन आते थे। इससे पति उस पर शक करने लगा, जिसे लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा। दोनों के परिजन कई बार उनके बीच सुलह करा चुके थे।
गोविंद ने पुलिस को बताया कि रात में पत्नी ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया। रात करीब तीन बजे उसने गुस्से में पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। घटना के समय बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पत्नी की हत्या करने के बाद वह कमरे में ही रात भर रहा। सुबह होते ही उसने थाने आकर सरेंडर कर दिया। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments