Agra News: खबरें आगरा की....
जज कंपाउंड पर है भूमाफियाओं की नजर, अपर जिला जज ने किया सावधान, क्रय-विक्रय किया तो दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी
आगरा, 13 अप्रैल। जज कंपाउंड में नेहरू नगर के निकट की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। उनके द्वारा भूमि को अवैधानिक रूप से खरीद-फरोख्त किये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन भूमाफियाओं को लेकर जनपद न्यायालय प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला पुलिस-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को भी इस बारे में सचेत कर दिया गया है।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपर जिला जज और अवस्थापना उपसमिति के अध्यक्ष नीरज कुमार बक्शी ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय के आवासीय परिसर, जजेज कम्पाउण्ड में नेहरू नगर पार्क के सम्मुख न्याय विभाग की भूमि है। इस भूमि पर न्यायाधीशगणों हेतु विशिष्ट अतिथि गृह एवं ट्रांजिट हास्टल का निर्माण किया जाना है। उक्त भूमि को अवैधानिक रूप से खरीद-फरोख्त किये जाने हेतु भू-माफिया प्रकृति के लोग प्रयासरत हैं।
प्रकरण के संज्ञान में आने के पश्चात जनपद न्यायाधीश द्वारा पुलिस कमिश्नर, कमिश्नरेट, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रसाशन) तथा स्टाम्प आयुक्त को संबंधित प्रकरण को संज्ञान में लिये जाने को कहा गया है। भू-माफियाओं द्वारा क्रय-विक्रय/विक्रय-अनुबंध एवं अन्य प्रकार के अन्तरण का पंजीकरण न कराने तथा किये जा रहे कुत्सित प्रयास हेतु उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं।
न्यायमूर्ति बख्शी ने आम जनमानस का भी उक्त प्रकरण की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि भूमि की खरीद-फरोख्त, विक्रय-समझौता इत्यादि न करें, अन्यथा दण्डनीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
_______________________________________
आगरा, 13 अप्रैल। दयालबाग शिक्षण संस्थान के प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में शनिवार को 'एमएसएमई निर्माण और विकास में डिजिटलाइजेशन की भूमिका' पर विचार-विमर्श किया गया।
सत्र महिला उद्यमियों की केस स्टडी के साथ शुरू हुआ, जिन्होंने अपने व्यवसायों के प्रति अपना समर्पण साबित किया है। डॉ. रितु भटनागर, रिचा बंसल, डॉ. हिफ़्ज़ा अफ़ाक़, संगति बंसल, ध्रुव खन्ना ने विचार व्यक्त किए।
कार्यशाला की समन्वयक प्रो सुमिता श्रीवास्तव और चर्चा विशेषज्ञों में डॉ ऋतु भटनागर, प्रोफेसर पुष्पेन्द्र कुमार, सुभासीस मुखोपाध्याय, अचिन्त्य शर्मा, वैशाख टी.आर., ध्रुव खन्ना, वेद पाल धर और डॉ. एंड्रू डेविस थे।अंत में, 'टेकवेंचर 2024' प्रस्तुतियों और पोस्टर्स के विजेताओं का ऐलान किया गया। बिजनेस आइडिया के लिए स्वर्ण पदक ’ क्रिएटिव कैटलिस्ट' द्वारा जीता गया जिसमें दिव्यांश, हर्षित चौधरी एवं तनिष्का चौधरी ने पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु अपने उत्कृष्ट व्यापार आइडिया पर प्रस्तुति दी थी । ‘ईको स्पंज स्क्वाड' द्वारा सिल्वर पदक जीता गया, जिसमें गौरी शर्मा, दिव्या कुशवाह और नंदिनी कुशवाह शामिल थे। बिजनेस आइडिया प्राकृतिक त्वचा स्पंज से संबंधित था। दूसरा सिल्वर पदक 'टेक बस्टर्स' ग्रुप द्वारा जीता गया, जिसमें राहुल जायसवाल, श्रुति गोयल और यश शक्य शामिल थे। विचार पीजी सेवाओं पर आधारित था। पोस्टर प्रेजेंटेशन में पुरस्कार ‘कस्टम क्लोथिंग ग्रुप’ को मिला।
_______________________________________
आगरा, 13 अप्रैल। शास्त्रीपुरम सिंधी संगठन द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में बरहाना साहिब, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। केदार बैंक्वेट हॉल, ए ब्लॉक में हुए समारोह का उद्घाटन सांसद नवीन जैन ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने घर के सामने लगे पेड़ों को पानी दान करने का संकल्प दिलाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बालाजी और झूलेलाल की झांकी प्रस्तुत की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष भजनलाल प्रधान, शास्त्रीपुरम सिंधी संगठन के अध्यक्ष तरुण कुमार, महामंत्री हर्ष असनानी, कोषाध्यक्ष भगवान दास, विनोद करमानी, मनीष ख्यानी, नरेंद्र झामनानी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
_______________________________________
आगरा, 13 अप्रैल। मौसम विभाग ने आगरा सहित यूपी के कई शहरों में आंधी-बारिश, बिजली गिरने की आशंका जताई है। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर प्रदेश के कई इलाकों में नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए प्रदेश के कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आंधी-पानी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार जताए हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज हवा, मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। अमरोहा, बरेली, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर व आसपास बिजली गिरने के आसार हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments