खबरें चुनाव की......
आगरा, 09 अप्रैल । लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। जनपद में अब तक 45 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया जा चुका है। यह कार्रवाई अभी जारी है। सिटी जोन में सर्वाधिक 19 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है। कुछ मामलों में नोटिस वापस लिए गए हैं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि अराजक तत्वों पर पाबंद की कार्रवाई के साथ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर व जिलाबदर की भी कार्रवाई अमल में लाई गई है। अभी तक पुलिस 6,599 मुकदमों में लगभग 45,433 लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। सिटी जोन में 2,857 केसों में 19,262, पूर्वी जोन में 1,984 मामलों में 14,149 लोगों को पाबंद किया गया है। वहीं, पश्चमी जोन में 1,758 केसों में लगभग 12,000 हजार लोगों को पाबंद किया गया है। गुंडा एक्ट के तहत 76 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है, जबकि 11 बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। पुलिस ने लाखों की नगदी के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ एवं अवैध शराब को जब्त किया है।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में “आगरा करेगा मतदान“ शीर्षक पर आधारित स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने किया। मण्डलायुक्त द्वारा शिक्षकों, छात्राओं आदि को मतदान की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि देश व प्रदेश में विकास के लिये सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु अवश्य मतदान करें। जिलाधिकारी गोस्वामी ने कहा कि प्रत्येक छात्रा यह प्रण ले कि वह कम से कम 50 लोगों को मतदान करायेगी। मतदान के बाद उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड करें।
_________________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। लोकसभा चुनावों की तैयारियों के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने ग्वालियर रोड स्थित गांव बाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदेय स्थल संख्या-250, 251 व 252 का निरीक्षण किया और मतदान के दिन से पहले मूलभूत सुविधायें यथा- फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश व्यवस्था आदि को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त महोदया ने उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता कर मतदान के बारे में जानकारी की। उन्होंने मतदान स्थलों के बीएलओ को तलब कर वोटर पर्ची को मतदाताओं को घर-घर जाकर वितरण करने, किसी भी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची से नाम न छूटने, सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रभारी अधिकारी एल धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments