पूर्व विधायक के नेतृत्व में देर रात तक थाने का घेराव, पर पुलिस ने नहीं छोड़े तीन गिरफ्तार युवक

आगरा, 10 अगस्त। थाना शमसाबाद क्षेत्र में विगत बुधवार को एक मुस्लिम युवक की पिटाई प्रकरण को लेकर राजनीतिक गरमा गई। पुलिस ने इस मामले में शनिवार की देर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कुछ ही समय बाद पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने तीनों युवकों की रिहाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। वे रात ढाई बजे तक धरने पर डटे रहे। लोग इस बात पर अड़े थे कि वे तीनों युवकों को साथ लेकर जाएंगे। लेकिन पुलिस ने यह मांग नहीं मानी। 
गौरतलब है कि आगरा रोड स्थित डीपी होटल के कमरे में विगत बुधवार को सलमान नामक युवक को एक महिला के साथ हिंदूवादी संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था। कार्यकर्ताओं ने सलमान की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे इलाके में माहौल गरम हो गया।
दरअसल सलमान के साथ जो महिला होटल के कमरे में थी, वह साड़ी पहने हुए थी, इसलिए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को लगा कि सलमान हिंदू महिला के साथ होटल में है। इसी को लेकर हिंदूवादियों ने सलमान की पिटाई की थी। जबकि बताया जा रहा है कि महिला सलमान के ही समुदाय की थी। मौके पर पहुंची पुलिस सलमान को थाने ले आई। उधर होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के दौरान शनिवार देर शाम पुलिस ने इस घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से युवकों की तुरंत रिहाई की मांग की और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच भाजपा नेता शैलू जादौन भी अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए। दोनों नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए एसीपी गिरीश कुमार सिंह, एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह और कई थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह और पुलिस अधिकारियों के बीच देर रात तक बहस चलती रही। रात भर चले इस गतिरोध के बीच पुलिस ने अंततः तीनों युवकों का मेडिकल कराया और उन्हें एक अन्य स्थान पर शिफ्ट कर दिया। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments