Agra News: खबरें आगरा की..
आगरा, 09 अप्रैल। ईद-उल-फितर पर ताजमहल दो घंटे के लिए निःशुल्क रहेगा। ईद पर नमाज के लिए सुबह सात से नौ बजे तक यह व्यवस्था लागू होगी। इस अवधि में ताजमहल के पूर्वी व पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो भी बंद रहेंगी। अकीदतमंदों के साथ ही पर्यटकों को भी स्मारक में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा, हालांकि मुख्य मकबरे पर दो सौ रुपये का अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा।
ताजमहल में ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा पर नमाज के लिए अकीदतमंदों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। चांद दिखाई देने के आधार पर ईद का दिन निर्धारित होगा। दस अप्रैल को चांद नजर आने पर 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी।
अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने ईद पर सुबह सात से नौ बजे तक ताजमहल के निःशुल्क रहने का आदेश जारी किया है, लेकिन मुख्य मकबरे पर अतिरिक्त टिकट लागू रहेगा। इसमें किसी तरह की छूट पर्यटकों को नहीं मिलेगी।
_______________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी में टकसाल के सामने खजाना महल की इमारत में 20 साल पहले स्थापित किए गए संग्रहालय को लाइटिंग और डिस्प्ले में बदलाव के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस संग्रहालय को साज-सज्जा के लिए बंद किया था। पर्यटक यहां संरक्षित इतिहास फिर से देख सकेंगे। टकसाल में इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण अंतिम चरण में है। इसे भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
_______________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। संस्कार भारती, कलासाधिका समिति "समृद्धि" द्वारा विक्रम संवत नववर्ष 2081 के शुभारम्भ पर मीठे दूध की प्याऊ लगाई गई और लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए प्रेरणा देने हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
फिल्म थियेटर क्रिएशन ग्रुप के नाट्यकर्मी उमा शंकर मिश्रा, अनिल जैन और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्कार भारती के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, महानगर अध्यक्ष राजीव द्विवेदी, समिति की अध्यक्षा अनीता भार्गव, संघचालक राजन सिंह, मीना अग्रवाल, नीता गर्ग, डा अंशू अग्रवाल, मनप्रीत कौर, डा वैशाली दिक्षित, सुनीता पाठक और रेनू अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन राधिका भारद्वाज ने किया।
_______________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने मंगलवार की शाम नववर्ष के उपलक्ष्य में यमुना नदी की आरती, पूजन करके आगामी चुनावों के प्रत्याशियों का ध्यान नदी की दुर्दशा की तरफ आकर्षित किया।
संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि राजनैतिक दल यमुना समेत भारत की तमाम नदियों की दुर्दशा के प्रति उदासीन हैं। किसी ने भी समयबद्ध संकल्प नहीं लिया है कि यमुना प्रदूषण मुक्त और शुद्ध जल से लबालब कब तक हो जायेगी। आगरा में यमुना बैराज के प्रति कोई भी दल गंभीर नहीं है, ये स्थिति सुधारने की जरूरत है, शहरवासियों को संगठित होकर यमुना के लिए लामबंद होना होगा।
विशेष आरती नंदन क्षेत्रीय और जुगल किशोर ने कराई। चतुर्भुज तिवारी, शशिकांत उपाध्याय, मीरा गुप्ता, पद्मिनी अय्यर, उषा, मथुरेश, डा हरेंद्र गुप्ता ने भाग लिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments