युवती ने इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट - इतनी दवाई से तो काम हो ही जाएगा..., तुरंत पहुंच गई पुलिस

आगरा, 08 अगस्त। थाना शमशाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। युवती ने दवाइयां खाए हुए आत्महत्या संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। पुलिस तुरंत उसके पास पहुंच गई और उसकी काउंसलिंग की। युवती ने स्वीकार किया कि उसने यह गलती से कियान
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, युवती ने इंस्टाग्राम पर कुछ गोलियां खाते हुए अपनी रील पोस्ट की और लिखा - "इतनी दवाई से तो काम हो जाएगा... गुड बाय... मिलने आ जाना, ओके।" पुलिस को जैसे ही पता चला वह ट्रेस करते हुए युवती के पास पहुंच गई। पुलिस ने युवती को सकुशल पाया और जानकारी करने पर युवती द्वारा बताया गया कि उसने बुखार की दवाई खायी थी गलती से आत्महत्या करने संबन्धित पोस्ट अपलोड कर दी थी। दोबारा युवती ऐसा कदम न उठाए इसके लिए पुलिस ने युवती और उसके माता-पिता की भी काउंसलिंग की। 
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments