खबरें खेल जगत की...
आगरा, 09 अप्रैल। डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 19 डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में मंगलवार को चाहर एकेडमी ने एकलव्य क्रिकेट टीम एक विकेट से हराकर सेमी फाइनल में जगह बना ली।
एकलव्य टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर्स में सात विकेट खोकर 206 रन बनाये। शिवा कौशिक ने शानदार 94 रन, अनुराग तोमर ने 50 रनों का योगदान दिया। चाहर एकेडमी के कृष्णा ने 3, चंदन राजपूत ने 1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए चाहर एकेडमी ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। चन्दू राजपूत ने 62 रन, गोपाल ने 35 एवं युवराज ने 32 रनों का योगदान दिया।
_______________________________________
आगरा, 09 अप्रैल। जिले के दिव्यांश सिसौदिया को उतर प्रदेश यूथ बास्केटबाल टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम नौ से पंद्रह अप्रैल तक पुंडुचेरी में होने वाली 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी।
यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव डॉ हरि सिंह यादव और संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने दी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments