ताला-चाबी बनाने के नाम पर चालीस लाख के गहने गायब करने वाले चार बदमाश दबोचे, मुठभेड़ में एक को गोली लगी

आगरा, 14 अप्रैल। थाना शाहगंज क्षेत्र में ताले की चाबी बनाने के नाम पर व्यापारी के घर की अलमारी में रखी 40 लाख की ज्वैलरी ले जाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा और उसकी निशानदेही पर तीन अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से ज्वैलरी भी बरामद कर ली।
वेस्ट अर्जुन नगर में सोनू भदौरिया की राजीव सिनेमा के पास भदावर डेयरी है। उनकी बहन की विगत फरवरी माह में शादी हुई थी। वह घर आई हुई थी, अलमारी में उसकी ज्वैलरी रखी हुई थी। आठ अप्रैल को बहन अपने भतीजों को ट्यूशन के लिए छोड़ने गई। बच्चों को छोड़कर लौट रही थी उसी दौरान उसे रास्ते में ताले-चाबी बनाने वाले मिल गए। अलमारी की चाबी नहीं मिल रही थी इसलिए वह ताले-चाबी वालों को घर बुला लाई। उन्होंने अलमारी का लॉक खोल दिया और कहा कि अब दो घंटे बाद इसे खोलना। यह कहकर ताला-चाबी बनाने आए दोनों युवक चले गए।
करीब दो घंटे बाद उन्होंने अलमारी चेक की तो उसमें रखी चालीस लाख की ज्वैलरी नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज में साइकिल पर आए ताला-चाबी बनाने वालों के चेहरे कैद हो गए। पुलिस जांच में जुट गई। चेहरों के आधार पर मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया।
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह पता चला कि शाहगंज के पथौली में ताला चाबी गिरोह के सदस्य किसी घर में चोरी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें सरिताधाम तिराहे, बिचपुरी पर घेर लिया। मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
जवाबी फायरिंग में गिरोह के एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, उसकी पहचान नानक के नाम से हुई। नानक के साथी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों को पथौली चौराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नानक के अलावा धर्म सिंह, शेर सिंह और अकाल सिंह गिरफ्तार किया। इनमें से एक गुजरात और तीन मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। यह लोग मथुरा, गुजरात, मध्यप्रदेश भी घटनाएं कर चुके हैं। इन चारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, दो साइकिल, ज्वैलरी मिली है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments