बाइक पर पति के साथ आ रहीं पत्नी और बहन की ट्रक की टक्कर से मौत

आगरा, 14 अप्रैल। शमसाबाद क्षेत्र में रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर पति के साथ आ रही पत्नी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के भेजा।
बताया गया है कि बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिर गई। जिसके बाद ट्रक के पहिये महिलाओं के ऊपर से गुजर गए। 
रविवार सुबह बाइक से अरबाज नामक युवक अपनी पत्नी मरजीना और बहन गुड़िया को लेकर दिल्ली से अपने गांव पछागांव थाना निबोहरा जा रहा था। राजाखेड़ा रोड स्थित गढ़ी थाना पर बाइक अनियंत्रित होकर साइड में चल रहे ट्रक के नीचे गिर गई। ट्रक का पहिया चढ़ जाने से बाइक पर बैठी गुड़िया और मरजीना की मौके पर ही मौत हो गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
अरबाज की शादी दो महीने पहले मरजीना निवासी दिल्ली के साथ हुई थी। शादी के बाद दिल्ली के संगम बिहार में बिजली फिटिंग का कार्य करता था। सोमवार को गांव में मेला होने के चलते पत्नी, बहन के साथ अपने गांव आ रहा था। रास्ते में हादसा हो गया।
कुछ लोगों का कहना है कि बाइक पर युवक अपनी पत्नी, बहन के साथ सामान से भरा बैग साइड में बांधकर आ रहा था। ट्रक भी आगरा से राजाखेड़ा मार्ग की ओर आ रहा था। जैसे ही ट्रक बाइक के बराबर में आया, तो बैग ट्रक में फंस गया। बाइक से तीनों सड़क पर गिर गए। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments