आपस में ही भिड़ गया पुष्पांजलि हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ, मुकदमा दर्ज

आगरा, 05 अप्रैल। दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि वह पहले भी कई बार हॉस्पिटल मैनेजमेंट को शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना हरीपर्वत में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मारुति सिटी निवासी भास्कर मीना बीएससी नर्सिंग का छात्र है। उसकी इंटर्नशिप पुष्पांजलि हॉस्पिटल में चल रही है। भास्कर का कहना है कि उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। ड्यूटी लगाने वाले स्टाफ में शामिल ऋषभ चौधरी, दीपांकर सिंह, शुभम शर्मा, अमन से सभी परेशान हैं।
बीएससी नर्सिंग कर रहे हर छात्र ने उनकी शिकायत हॉस्पिटल मैनेजमेंट से की है। लेकिन कभी भी कार्यवाही नहीं की गई। भास्कर का कहना है कि गुरुवार को दोपहर दो से शाम सात बजे की शिफ्ट के दौरान ड्यूटी लगाने वाले स्टाफ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। भास्कर के साथ मारपीट की। इससे भास्कर के काफी चोट आई।
वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट हॉस्पिटल परिसर में हुई। भास्कर के साथ एक स्टाफ मारपीट कर रहा है। कुछ लोग दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि हॉस्पिटल मैनेजमेंट की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया।
भास्कर के पिता गिर्राज प्रसाद की तहरीर पर थाना हरीपर्वत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। भास्कर का मेडिकल कराया गया है। पिता ने बेटे की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने ऋषभ, दीपांकर, शुभम और अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments