गीशू ग्लोबल ने विविधा को दो विकेट से हराया

आगरा, 05 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के तत्वावधान में अवन्ती बाई लोधी के मैदान पर चल रही अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में शुक्रवार को गीशू ग्लोबल एकेडमी ने विविधा सनराइज एकेडमी को दो विकेट से हरा दिया।
टॉस जीत कर गीशू ग्लोबल एकेडमी ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। विविधा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खो कर 175 रन बनाये। दीपेश यादव ने 39, रोहन पचौरी 33, आलोक रतन ने 30 रनों का योगदान दिया। गीशू ग्लोबल एकेडमी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए आशीष ने 4 एवं तुषार ने 2 विकेट लिए।
गीशू ग्लोबल एकेडमी ने 38.4 ओवर में आठ विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। गीशू ग्लोबल एकेडमी की तरफ़ से कृष्णपाल ने 55 रन एवं सत्यकुमार ने 42 रन का योगदान दिया। विविधा अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विजयप्रताप सिंह ने 3 एवम् दुष्यंत सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ़ डे मैच का अवार्ड कृष्णपाल को दिया गया। आज में मैच के अम्पायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments