आगरा आ रही पिंक बस में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लगी आग, यात्री सुरक्षित
आगरा, 10 अप्रैल। लखनऊ से आगरा आ रही रोडवेज की पिंक बस में आग लग गई। यह आग बस के एसी की गैस लीक होने से लगी। गाड़ी से धुआं निकलने पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को रोक कर सवारियाें को उतार लिया। सूचना पर यूपीडा की टीम ने दमकल और पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया। डेढ़ घंटे तक बस में आग लगी रही।
बताया गया है कि मलपुरा के रहने वाले चालक सुरेंद्र सिंह लखनऊ से यूपी रोडवेज की पिंक बस लेकर रात 7:40 के करीब आगरा आ रहे थे। बस में परिचालक शाहगंज के रवींद्र वर्मा और 14 सवारियां बैठी थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के सौरिख पर बस के अंदर एसी की गैस लीक होने से आग लग गई।
आग लगने पर धुआं देखकर चालक व परिचालक ने किलोमीटर 159 पर पीली पट्टी पर बस को रोक दिया।आग देखकर सवारियों में भगदड़ मच गई। परिचालक के समझाने पर सवारियाें को बारी - बारी उतारा गया। सभी सामान के साथ सुरक्षित बाहर आ गए।
सूचना पर यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह टीम के साथ पहुंचे। तब तक पूरी बस आग की चपेट में आ चुकी थी। यूपीडा की टीम द्वारा गुजर रहे वाहनों को कुछ देर के लिए रोका गया। सौरिख पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। पानी के टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बस पूरी तरह जल गई।
यात्रियों को दूसरी बस से आगरा के लिए रवाना कर दिया गया। सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि गैस लीक होने की वजह से बस में आग लगी थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments