सभी मस्जिदों में नमाज के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई ईद

आगरा, 11 अप्रैल। ताजनगरी में ईद-उल-फितर पर हजारों नमाजियों ने अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ मांगी। एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई। सबसे पहले ईदगाह मस्जिद पर नमाज अदा की गई।
इसके अलावा शाही जामा मस्जिद, पंचकुइयां कब्रिस्तान, अकबरी मस्जिद, मरकज टाल हबीबुल्लाह, मस्जिद मोतमद खां, मस्जिद ताजमहल, शाही मस्जिद (कलां) साबुन कटरा, शाही मस्जिद (लोहा मंडी), मस्जिद नूरानी (नूरी दरवाजा), मस्जिद जाल फुलट्टी, मस्जिद दरगाह सैयदना अबुल उला, मस्जिद रफी उल जमा (राजामंडी), मस्जिद शम्सी कॉलोनी, सिकंदरा, मस्जिद अबू बक्र, लोहामंडी, मस्जिद इब्राहीमी, सैफी नगर, शिया ईदगाह भोगीपुरा शाहगंज, जामा मस्जिद मीर नियाज अली शाहगंज, मस्जिद मीर अकबर अली शाहगंज, मस्जिद आगा साहिब गुदड़ी मंसूर खां में नमाजियों ने विशेष नमाज अदा की।
ईद के अवसर पर एएसआई ने ताजमहल पर सुबह सात से नौ बजे तक नमाजियों और पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री रखी थी। सैंकड़ों लोगों ने ताजमहल की शाही मस्जिद में पहुंचकर नमाज अता की। हालांकि इस दौरान मुख्य मकबरे तक जाने वाले पर्यटकों के लिए टिकट में राहत नहीं दी गई थी। ताजमहल पर सुरक्षा बल तैनात रहा।
जामा मस्जिद में नमाज अता करने के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पहुंचे डीसीपी सिटी सूरज राय ने पुलिस विभाग की तरफ से भी ईद की बधाई दी। 
इससे पहले बुधवार को ईद के चांद का दीदार होते ही ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया और बाजार भी रातभर गुलजार रहे। शहरों के मुख्य बाजारों में रातभर खरीदारी से ईद की खुशियां बिखरती रहीं। बाजारों की दुकानों पर रात में भी मेले जैसी भीड़ जुटी। वहीं घरों में ख्वातीन ईद पर सिवईयों की मिठास मुंह में घोलने के लिए पूरी रात तैयारियों में लगी रही।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments