आईटी और पर्यटन पर फोकस रहेगा नए चैंबर अध्यक्ष का

- सरदार पटेल की भांति बटेश्वर में अटलजी की प्रतिमा लगाने की मांग करेंगे
- होटलों में क्लासिकल डांस और कैसीनो की अनुमति की भी रहेगी कोशिश
आगरा, 13 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने शनिवार को चैंबर भवन में प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि उनकी गतिविधियां मुख्यतः जिले में सूचना प्रौद्योगिकी और पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने पर केंद्रित रहेंगी। इसके अलावा चैम्बर के नये भवन, शहर में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी की स्थापना और दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर हेल्थ एटीएम वेलनेस सेंटर चालू कराने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने चैंबर के 32 प्रकोष्ठों का गठन करते हुए उनके चेयरमैनों की भी घोषणा की और कहा कि कार्यकारिणी की अगली बैठक में चैंबर संविधान संशोधन समिति की घोषणा कर दी जाएगी।
अतुल गुप्ता ने विगत एक अप्रैल को ही चैंबर अध्यक्ष का पद संभाला है। इससे पहले वह वर्ष 2014 में भी अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि शहर को आईटी सिटी के रूप में विकसित करने के लिए शीर्ष आईटी कंपनियों के साथ पत्राचार शुरू कर दिया है। टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल की इकाइयां खुलवाने के लिए पत्र लिखे गए हैं। अमेरिका की मल्टीनेशनल टेस्ला कंपनी जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहन संयंत्र के लिए स्थल तलाश रही है, की इकाई खुलवाने के प्रयास भी किए जाएंगे।
चैंबर शहर के पं. दीनदयाल उपाध्याय हवाई अड्डे के रुके कार्यों को गति दिलवाने और बंद हुई विमान सेवाओं को फिर शुरू कराने के साथ ही नई उड़ानों के लिए भी प्रयास करेगा। अतुल गुप्ता ने कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूर्तिस्थल की भांति ही बटेश्वर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन के लिए विकसित करने की मांग भी की जाएगी।
इसके अलावा ताजमहल के निकट यमुना नदी पर रबर चैक डेम शीघ्र बनाये जाने, शहीद स्मारक, शाहजहां गार्डन और रामबाग गार्डन को मैसूर के वृन्दावन गार्डन की तर्ज पर विकसित किये जाने और होटल उद्योगों में विदेशी पर्यटकों के लिए क्लासिकल डांस और कैसीनो की मांग भी सरकार से की जाएगी। सरकार यदि स्वीकृति दे तो पीपीपी मॉडल पर भी पर्यटन स्थलों को विकसित किया जा सकता है।
इस दौरान मौजूद केसी जैन ने बताया कि यमुना नदी की डिसिल्टिंग से संबंधित एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और 22 अप्रैल को सुनवाई होनी प्रस्तावित है।
पुराना स्वयंसेवक हूं, संघ का भी सहयोग लूंगा
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 50-55 साल पुराने स्वयंसेवक हैं। इस शहर के औद्योगिक विकास के लिए जो भी करना पड़ेगा, करेंगे और इसके लिए सत्ताधारी दल के साथ ही आरएसएस से भी सहयोग लेने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों पर भी शहर के औद्योगिक विकास के लिए सक्रिय रहने का दबाव बनाया जायेगा।
होटल उद्यमियों से टूर पैकेज तैयार करायेंगे 
गुप्ता ने कहा कि होटल उद्यमियों के साथ बैठक करके जिसमें 2-3 दिन का एक टूर पैकेज तैयार कराया जायेगा। इसमें आगरा को आसपास के पिकनिक स्थलों जैसे घना पक्षी विहार, चम्बल सफारी के अवलोकन के साथ-साथ मथुरा वृन्दावन को भी जोड़ेंगे, जिससे आगरा में स्वतः ही पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
ये रहे मौजूद 
प्रेस वार्ता में उपाध्यक्षद्वय अम्बा प्रसाद गर्ग, मनोज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंघल, अमर मित्तल, मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, राजीव अग्रवाल, राजेश गोयल, सदस्यों में प्रहलाद अग्रवाल, के. सी. जैन, योगेश जिन्दल, विजय बंसल, संजय गोयल, अमित जैन आदि उपस्थित थे।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments