Agra News: खबरें आगरा की......

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निकट पेड़ों में लगी आग
आगरा, 12 अप्रैल। शहर के मदिया कटरा रोड से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, कैलाशपुरी के रास्ते में पेड़ों में आग लग गई। यहां बड़ी संख्या में पेड़ हैं, हवा चलने के कारण आग की लपटें तेज होती गईं और एक बड़े क्षेत्र में लगे पेड़ों को चपेट में ले लिया। पेड़ों को जलता देख लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से कैलाशपुरी के रास्ते में सड़क किनारे बड़ी संख्या में पेड़ लगे हैं। लोगों ने बताया कि शाम को पेड़ों के सूखे पत्तों से आग लग गई। हवा चलने के कारण आग की लपटें तेज होती गईं और एक बड़े क्षेत्र में लगे पेड़ों को चपेट में ले लिया। माना जा रहा है कि किसी ने सूखे पत्तों में जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंक दी होगी, जिससे आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
___________________________________
आईएसबीटी पर ट्रक ने मारी खड़ी बस में टक्कर
आगरा, 12 अप्रैल। मथुरा हाईवे पर शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया। यहां खंदारी चौराहे की तरफ आईएसबीटी के सामने शुक्रवार शाम को खड़ी बस में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे बस आगे खड़ी एक और बस में जा घुसी। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 
आईएसबीटी के सामने हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे।
___________________________________
किडनी के ट्यूमर की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी
आगरा, 12 अप्रैल। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में किडनी का एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज का जीवन बचाया गया। 
सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा के मार्गदर्शन में लैपरोस्कोपिक रेडिकल नेफ्रेक्टोमी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि शाहगंज के रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की सर्जरी विगत पांच अप्रैल को की गई। उसकी किडनी में ट्यूमर था। डॉ. लक्ष्मीकांत ने लेप्रोस्कोपिक माध्यम से आपरेशन किया। सर्जरी के बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। मंगलवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
___________________________________
डीईआई में भारतीय संत मत पर संगोष्ठी
आगरा, 12 अप्रैल। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एवं भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में 'भारतीय संत मत: दर्शन एवं सामाजिक उपयोगिता' पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का पहला दिन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे प्राध्यापकों और शोधार्थियों ने सहभागिता की। 
संगोष्ठी को प्रो. ए. अरविंदाक्षन, संस्थान के निदेशक प्रो. सी. पटवर्धन, प्रो. संतोष भदौरिया, प्रो सर्वेश सिंह, प्रो. सुखदेव रॉय, डॉ. निशीथ गौड़, रूबीना सक्सेना, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. आरती नैयर, प्रो. रूपाली सत्संगी एवं प्रो. सर्वेश सिंह ने सम्बोधित किया। 
___________________________________
एमएसएमई में डिजिटलीकरण पर वर्कशॉप
आगरा, 12 अप्रैल। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधन विभाग ने भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के सहयोग से, एमएसएमई में डिजिटलीकरण की भूमिका पर दो दिन की वर्कशॉप आयोजित की। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों के बीजनेस और स्टार्टअप्स के प्रति उत्साह रखने वाले छात्रों के बीच स्पष्टता लाना था।
एमएसएमई और स्टार्टअप्स से विशेषज्ञों ने प्रारंभिक स्क्रीनिंग की और सात बिज़नेस आइडियाज़ को सत्र में प्रस्तुत करने के लिए चुना गया। कार्यक्रम के परिणाम 13 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे ।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक, प्रो सी पटवर्धन, प्रो संजीव स्वामी, डॉ सुनील शुक्ला ने विचार व्यक्त किए। पहले दिन के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। प्रो सुमिता श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया। डॉ. श्वेता खेमानी, डॉ. हंस कौशिक, वृंदा टिक्का, प्रनु शर्मा और अवंतिका तोमर ने भी कार्यक्रम के संयोजन में भूमिका निभाई।
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments