मान्या एकेडमी अंडर 19 क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में

आगरा, 11 अप्रैल। मान्या एकेडमी ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में अवन्ति बाई लोधी मैदान पर चल रही अंडर 19 क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मान्या एकेडमी ने चाहर एकेडमी को 72 रनों से हराकर कर फाइनल में जगह बनायी। 
मान्या एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में नौ विकेट खो कर 280 रन बनाये। जिसमें ध्रुव सेन ने शानदार 94 रन बनाये। इसके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 36, लवकुश बघेल ने 36, मोहित शर्मा ने 35, विजय पचौरी ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। चाहर एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चंदू राजपूत ने 4 विकेट, गोपाल चहार ने 2 विकेट, देव गुप्ता ने 2 विकेट प्राप्त किये। 
चाहर एकेडमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 208 रन बनाकर आउट हो गयी। गोपाल चाहर ने 61 रन, युवराज ने 44 रन, ध्रुव ने 31 रन, आदित्य चौहान ने 29 रनी का योगदान दिया। मान्या की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश चौधरी 4 विकेट, ललित ने 4 विकेटएवं विजय पचौरी ने 2 विकेट प्राप्त किये। 
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड ध्रुव सेन को उसकी शानदार बल्लेबाजी के लिये दिया गया। अंपायर अपूर्व यादव एवं विवेक प्रजापति रहे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments