भारती के शतक से आगरा ब्लू बनी चैंपियन, सानवी बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट

आगरा, 19 अप्रैल। भारती सिंह के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से आगरा ब्लू ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के तत्वावधान में खेली गई अण्डर 19 बालिका जिला क्रिकेट चैम्पियनशिप जीत ली। 
स्टार नेक्स्ट एकेडमी के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आगरा ब्लू ने आगरा रैड को 49 रन से हरा दिया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आगरा ब्लू ने निर्धारित 40 ओवर्स में छह विकेट खोकर 263 रनों का लक्ष्य रखा। भारती सिंह ने शानदार 116 रन, वंशिका रघुवंशी ने 58 और आंशिका चौधरी ने 53 रनों का योगदान दिया। आगरा रैड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अदिति राज, सलोनी और अवन्या जैन ने दो-दो विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आगरा रैड 40 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 214 रन ही बना सकी। सानवी ने 76 रन, माधवी सोलंकी ने 60 रनों का योगदान दिया। आगरा ब्लू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुरक्षा चाहर ने 2 विकेट, भारती सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भारती सिंह को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए दिया गया।
प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड आरती सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का अवार्ड सलोनी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का अवार्ड सानवी को दिया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेण्ट का अवार्ड भी सानवी को दिया गया। अंपायर रजनी एवं सुमन रही। मुख्य अतिथि डीसीए के निदेशक विजय भार्गव ने पुरस्कार वितरण किया। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments