Agra News: खबरें आगरा की...

सांसद नवीन जैन का स्वागत, समस्याएं भी बताई
आगरा, 14 अप्रैल। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आगरा चैप्टर एवं आगरा आयरन फाउंडर्स संगठन के संयुक्त तत्वावधान में गांधीनगर स्थित एक होटल में राज्यसभा सांसद नवीन जैन का स्वागत किया गया और उन्हें उद्योग जगत की समस्याओं व जरूरतों से अवगत कराया गया।
उद्यमियों ने औद्योगिक भूखंडों को फ्री होल्ड कराने, नगर निगम और जल संस्थान के बिलों को ठीक कराने समेत अन्य मांगों को रखा। बैठक में प्रदेश सचिव अमर मित्तल केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुनील सिंघल, मंडल अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, चैप्टर चेयरमैन विवेक मित्तल, राजेश गोयल, नवनीत सिंगला, अनुज मंगल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
_______________________________________
अंतरराष्ट्रीय पगड़ी दिवस पर महिलाओं ने भी जोश दिखाया
आगरा, 14 अप्रैल। एसजीपीसी अमृतसर की जिला इकाई द्वारा रविवार को तिरंगा चौक अजीत नगर पर झंडारोहण किया और सर्व समाज के व्यक्तियों को पगड़ियां बांध कर उन्हे यह अनुभव करवाने का प्रयास किया कि धर्म कोई भी हो उसके लिए पगड़ी का एक अलग महत्व है।बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पगड़ी बंधवाई। बता दें कि 13 अप्रैल, 2004 से अंतरराष्ट्रीय पगड़ी दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। रणजीत सिंह, परमात्मा सिंह, बंटी ग्रोवर, मलकीत सिंह, परविंदर सिंह, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, अर्जुन दीप सिंह, मनप्रीत कौर, जयदीप सिंह, प्रतिपाल सिंह, प्रभनीत सिंह, निधि अरोरा आदि आदि उपस्थित थे।
_______________________________________
ताजमहल में फिर दिखने लगे कीड़ों के दाग
आगरा, 14 अप्रैल। ताजमहल की पच्चीकारी पर यमुना में पनपने वाले कीड़े गोल्डीकाइरोनोमस के दाग एक बार फिर नजर आ रहे हैं। 
मुख्य मकबरे में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रें देखने के बाद पर्यटक यमुना किनारा की तरफ स्थित गेट से बाहर आते हैं। इस गेट के बाईं तरफ स्थित दीवार पर हो रही पच्चीकारी में बने फूलों के ऊपर हरे व भूरे रंग की गंदगी के दाग नजर आ रहे हैं। नदी में सीधे गिर रहे 61 नालों से पहुंच रही गंदगी इसकी मुख्य वजह है। ये कीड़े गंदगी में ही पनपते हैं।
एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्सुद्दीन ने बताया कि शनिवार को वह पर्यटक को ताजमहल का भ्रमण करा रहे थे, पर्यटक ने उनसे पच्चीकारी में बने फूलाें के ऊपर लगे धब्बों के बारे में पूछा। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल का कहना है कि रसायन शाखा द्वारा कीड़े द्वारा छोड़ी गई गंदगी साफ की जाती है। दीवार पर लगे धब्बों को साफ करा दिया जाएगा।
_______________________________________
रिवर कनेक्ट कैंपेन ने यमुनाजी का बर्थडे मनाया
आगरा, 14 अप्रैल। यमुना छठ के अवसर पर रिवर कनेक्ट कैंपेन सदस्यों ने रविवार को यमुना जी का अवतरण दिवस आरती स्थल मनाया। विशेष आरती अभिनव श्रोत्रिय ने कराई।
इस अवसर पर चतुर्भुज तिवारी, राहुल राज, शहतोष गौतम, मीरा खंडेलवाल, दीपक राजपूत, शशिकांत उपाध्याय, डा देवाशीष भट्टाचार्य, देवेंद्र गौतम, दीपक जैन आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया और केक काटकर भजन गाए। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि यमुना नदी की दुर्दशा से राजनैतिक दल उदासीन हैं, कोई भी पार्टी नदियों के शुद्धिकरण की बात नहीं कर रही है, आगरा में बैराज को लेकर कोई भी नेता गंभीर नहीं है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments