चुपके-चुपके संगठन मंत्री से मिलने पहुंचे विधायक चौधरी बाबूलाल, बड़ा सवाल- क्या गुल खिलाएगी बंद कमरे में हुई वार्ता
आगरा, 14 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार चाहर का विरोध कर रहे भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल की रविवार को पार्टी के संगठन मंत्री से मुलाकात राजनीतिक हलकों में तेजी से चर्चा का विषय बन गई।
विधायक बाबूलाल के पुत्र रामेश्वर चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा है और वह सक्रिय जनसंपर्क भी कर रहे हैं। चौधरी बाबूलाल भी बेटे के पक्ष में बोल चुके हैं। यही नहीं पिछले दिनों जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रमों में भी विधायक बाबूलाल की उपस्थिति नहीं रही थी।
भारतीय जनता पार्टी हाईकमान में विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके पुत्र रामेश्वर चौधरी के खिलाफ खासी नाराजगी है। पार्टी हाई कमान ने इस मामले में स्थानीय नेताओं और संगठन से भी वार्ता की है। कहा जा रहा है कि पार्टी इस विषय में कुछ निर्णय लेने जा रही है।
इन खबरों के बीच रविवार को एमजी रोड पर स्थित होटल पीएल पैलेस में भाजपा संगठन मंत्री से मिलने के लिए विधायक चौधरी बाबूलाल चुपके-चुपके पहुंचे। उनकी मुलाकात का फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
साथ लेकर कालपी में रहा,
सूत्रों का कहना है कि बाबूलाल और संगठन मंत्री के बीच बंद कमरे में वार्ता भी हुई। बातचीत का ब्योरा अभी उजागर नहीं है, लेकिन तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में दोनों की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच वार्ता चुनाव में डैमेज कंट्रोल की कोशिश है। सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में जहां संगठन मंत्री ने पार्टी हाईकमान की नाराजगी से अवगत कराया, वहीं विधायक ने अपना पक्ष रखा। अब देखना होगा कि बंद कमरे की मुलाकात के क्या मायने सामने आते हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments