फाउण्ड्री नगर में पार्क का होगा सौन्दर्यीकरण, सीएफसी भवन में चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आवंटन पर सकारात्मक रुख
आगरा, 12 अप्रैल। यूपीसीडा कानपुर के मुख्य कार्यकारी पालक मयूर माहेश्वरी ने शुक्रवार को यहां जिले के अधिकारियों और नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स से जुड़े उद्यमियों के साथ बैठक करते हुए फाउंड्री नगर के सीएफसी भवन में चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आवंटन पर सकारात्मक रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि फाउण्ड्री नगर में पार्क का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। पीपीडीसी में बीआईएस मानकों के तहत लैब बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के भी कड़े निर्देश दिए।
माहेश्वरी के आगमन पर नेशनल चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। बैठक में नगर आयुक्त एवं नगर निगम के अधिशासी अभियंता, यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक, अधिशासी अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहे।
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने फाउण्ड्री नगर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़ाई से सचेत किया कि सड़क की गुणवत्ता से उनका कोई समझौता न किया जाए। जल निकास हेतु नाले/नालियां बनाने के लिए नगर आयुक्त महोदय को आदेश दिये और यह भी कहा कि जल संस्थान से पानी की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाये।फाउण्ड्री नगर में पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु भी यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि उद्यमी एवं निगम मिलकर इसका सौन्दर्यीकरण करें। पादुका एवं डीजल/जनरेटर उद्योग के लिए बीआईएस मानकों के तहत लैब की स्थापना करने के लिए चैम्बर की मांग पर पीपीडीसी के अधिकारियों को लैब की स्थापना हेतु निर्देशित किया। पीपीडीसी के सहायक निदेशक ने लैब की स्थापना पर सहमति जताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उद्यमियों से पत्र प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मांग रखी कि चैम्बर के लिए नये भवन हेतु एक बड़े भूखंड की आवश्यकता है। इस हेतु सीएफसी भवन जिसमें वर्तमान से कोई गतिविधि नहीं हो रही है। भवन जर्जर व गिरासु अवस्था में है, भूमि अन उपयुक्त पड़ी है, में से 1000 वर्गमीटर भूमि चैम्बर को आवंटित की जाये ताकि चैम्बर नये भवन में कार्यालय, बड़ी क्षमता का सभागार, प्रशिक्षण केन्द्र, औद्योगिक विकास हेतु लैब आदि की स्थापना कर सके। यह सीएफसी भवन भी इसी उद्देश्य के लिए बनाया गया था। उद्यमियों द्वारा इसका मूल्य चुकता कर दिया गया है। इस पर मुख्य कार्यकारी बहुत सकारात्मक थे।
चैम्बर की ओर से पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अशोक गोयल, सदस्य सुनील सिंघल, राकेश सिंघल, संजय गोयल, अमित मित्तल, अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments