पहले दिन आगरा सीट के लिए नौ और फतेहपुर सीकरी के लिए 35 नामांकन पत्र खरीदे गए, चाहर, सिकरवार, रामेश्वर हसनूराम और डा चंद्रपाल ने भी लिए पर्चे
आगरा, 12 अप्रैल। लोकसभा चुनावों में आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट के लिए जिला कलक्ट्रेट में शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली। पहले दिन प्रत्याशी नामांकन लेने आए, किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की सूचना नहीं है। पहले दिन 44 नामांकन पत्र खरीदे गए। आगरा सुरक्षित सीट से ज्यादा फतेहपुर सीकरी सीट के लिए नामांकन खरीदने प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि पहुंचे। आगरा सुरक्षित सीट से नौ और फतेहपुर सीकरी सीट से 35 नामांकन पत्र खरीदे गए।
नामांकन की प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चलेगी, इस दौरान 13, 14 एवं 17 अप्रैल को अवकाश के दिन नामांकन नहीं होंगे। ऐसे में प्रत्याशियों पर अब नामांकन जमा करने के लिए चार दिन हैं।
फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर और कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने नामांकन पत्र खरीदे। फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी के लिए भी नामांकन पत्र खरीदा गया। रामेश्वर ने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी लेकिन भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया। इसके बाद से रामेश्वर चौधरी ने क्षेत्र में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए प्रचार शुरू कर दिया, शुक्रवार को रामेश्वर चौधरी के लिए उनके भाई ने नामांकन पत्र खरीदा।
इसके अलावा 77 साल के हसनूराम अंबेडकरी ने भी पहले दिन नामांकन पत्र खरीदा, वे 98वीं बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे वर्ष 1985 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं वे हर बार हारने के लिए चुनाव लड़ते हैं और 100 बार चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। हसनूराम अंबेडकर हर स्तर का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कर चुके हैं।
इसके साथ ही शहर में कमलानगर कालोनी में रहने वाले सेवानिवृत आईएएस डा चंद्रपाल ने भी नामांकन पत्र खरीदा। पूर्व आईएएस ने आदर्श समाज पार्टी बनाकर वर्ष 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, उसके बाद से वे हर बार चुनाव लड़ रहे हैं। यह उनका चौथा लोकसभा चुनाव है।
इस बीच नामांकन के लिए पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रत्याशियों के साथ आने वाले जुलूस को कलेक्ट्रेट तिराहे और सुभाष पार्क से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी एक प्रस्तावक सहित पांच लोगों के साथ कलक्ट्रेट में प्रवेश कर सकेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी के साथ पांच प्रस्तावक पहली बार में जाएंगे, इसके बाद दूसरे चक्र में पांच प्रस्तावक और प्रवेश कर सकेंगे
यह है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन 12 से 19 अप्रैल।
नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल।
नामांकन पत्रों की वापसी 22 अप्रैल।
मतदान सात मई सुबह सात से शाम छह बजे तक।
मतगणना 4 जून सुबह सात बजे से।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments