एसीए एकेडमी भी अण्डर 19 डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप फाइनल में
आगरा, 12 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वावधान में अवन्ति बाई लोधी मैदान पर चल रही 19 डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट चैम्पियनशिप में शुक्रवार को एसीए एकेडमी ने भी फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच एससी एकेडमी एवं एसीए एकेडमी के मध्य खेला गया। निर्धारित 40 ओवर के मैच में टॉस एससी एकेडमी ने जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एसीए एकेडमी ने नौ विकेट खो कर 288 रनों का लक्ष्य एससी एकेडमी के सामने रखा। एसीए एकेडमी की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए साहिल गुप्ता 64 रन, आकाश सिंह 50 रन, तरुण चौधरी ने 49 रन, किंग पटेल 39 रन, राघव सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया। एससी एकेडमी की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए नितिन गोला ने चार और आशीष यदुवंशी ने 2 विकेट प्राप्त किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एससी एकेडमी 187 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पुष्पेंद् उपाध्याय ने 58 रन, गजेन्द्र ने 34 रन, हर्ष राजपूत ने 21 रनों का योगदान दिया। एसीए एकेडमी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप शर्मा ने 5 विकेट, भरत शर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच का मैन ऑफ द मैच कुलदीप शर्मा को शानदार गेंदबाज़ी के लिये दिया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments