आगरा के स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए सभी उद्यमी मिलकर पांच करोड़ का फंड बनाएं - पूरन डावर
आगरा, 12 अप्रैल। एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने शुक्रवार को यहां कहा कि शहर में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को आगे आकर लगभग पांच करोड़ रुपये का फंड बनाना चाहिए। डावर होटल लेमन ट्री में एमएसएमई और कॉर्पोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) द्वारा आयोजित उद्घोषणा समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बताया गया कि सीसीएलई और एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से शहर में आगामी दस मई को स्टार्टअप ऐरा कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन होटल आईटीसी मुगल में होगा।
कॉन्क्लेव के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन पूरन डावर ने बताया कि इस आयोजन में नवीन स्टार्टअप की प्रेरक सक्सेज स्टोरी को मंच पर साझा किया जाएगा, वहीं न्यू इनोवेटिव आइडिया पर तार्किक सत्र भी होंगे।
आयोजन की एडवाजरी बोर्ड के चेयरमैन किशोर खन्ना ने कहा कि इसमें राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय लगभग दर्जन भर औद्योगिक एसोसिएशन की सहभागिता रहेगी। एमएसएमई मंत्रालय के साथ उद्योगों से जुड़े सरकारी विभाग अपनी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे।
कार्यक्रम में आयोजन के वाइस चेयरमैन राजेश गर्ग, फुटवियर निर्यातक गोपाल गुप्ता, एफएएफएम अध्यक्ष कुलदीप कोहली, आस्मा अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली, इफ्कोमा महासचिव दीपक मनचंदा ने भी आयोजन संबंधी जानकारी दी।
इस मौके पर उप निदेशक एमएसएमई बीके यादव, एनएसआईसी शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एजीएम-एसएमई पुनीत शर्मा, लघु उद्योग भारती वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, आईएमए के सचिव डा पंकज नगायच ने उद्यमियों से सहभागिता करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत अजय शर्मा, बृजेश शर्मा एवं डॉ. आरएन शर्मा ने किया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments