किनारी बाजार चौबेजी के फाटक में श्रीराम बुलियन पर सीजीसीटी का छापा

आगरा, 09 मार्च। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर  (सीजीएसटी) की टीम ने शनिवार की दोपहर को किनारी बाजार में चौबे जी के फाटक में स्थित श्रीराम  बुलियन फर्म पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी साथ रहे। दोपहर बाद शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी थी। इस कार्रवाई में अघोषित बड़े लेन देन का खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है। 
जांच को पहुंची टीम को देखते ही अन्य बुलियन कारोबारियों में हड़कंप मच गया। अनेक लोग दुकान बंद कर चले गए। देर शाम किनारी बाजार, नमक की मंडी, कश्मीरी बाजार आदि क्षेत्रों में सन्नाटे हो गए थे। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई देर रात तक भी जारी थी। 
सूत्रों ने बताया कि बुलियन कारोबारी श्रीराम बुलियन के दो प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसको लेकर बाजार कमेटी के कुछ सदस्यों ने टीम को प्रभाव में लेने का प्रयास किया। लेकिन उनकी एक नहीं चली। 
बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में काफी बड़ी टीम को शामिल किया गया है। आरोप है कि बुलियन फर्मों द्वारा बिलों में गड़बड़ी की जा रही है। वहीं बिक्री के दौरान सही इनवाइस न जारी किए जाने के बारे में भी चर्चा है।
बताया गया है कि फर्म के मालिक का पहले आलू का कारोबार था। चांदी के कारोबार को शुरू करने के साथ फर्म ने तेजी से अपनी अलग पहचान बना ली थी। सीजीएसटी विभाग द्वारा लंबे समय से इस फर्म की कारोबारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
विभागीय टीमों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बुलियन के कारोबार का विस्तार से विवरण लिया है। इस कार्रवाई के साथ कई अन्य फर्म भी विभाग के शिकंजे में आ सकती हैं। वहीं जांच टीमों ने प्रतिष्ठान पर उपलब्ध स्टॉक का विवरण, खरीद बिक्री के पर्चे एवं रिटर्न में दिखाए जा रही बिक्री को संज्ञान में लेते हुए जांच की।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments