टेकवेंचर में छात्र रखेंगे उद्यमियों के समक्ष विचार, 220 ने कराया रजिस्ट्रेशन

आगरा, 09 मार्च। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधन विभाग एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली द्वारा शनिवार को टेकवेंचर 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएसएमई की योजनाओं और डिजिटलीकरण पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न संकायों से 220 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की प्रार्थना से शुरू हुई। सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. वंदना गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधन विभाग के प्रमुख प्रो. संजीव स्वामी ने संस्थान की उपलब्धियों और शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला। डॉ. जसप्रीत कौर ने टेक वेंचर 2024 कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेक वेंचर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को अवसर मिलेगा कि वह उद्योग क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों के समक्ष अपना उद्यम विचार प्रस्तुत करेंगे। इसका रिजल्ट 12-13 अप्रैल को दो दिवसीय सत्र की वर्कशॉप में घोषित किए जाएंगे।
आईईडीएस के डिप्टी डायरेक्टर बृजेश यादव ने वर्तमान में भारत में बेरोज़गारी की समस्या को उद्योग की आवश्यकता से जोड़ते हुए चर्चा की। उन्होंने छात्रों को उद्योग के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया। उद्यम शुरू करने के लिए लोन और अन्य प्रकार की मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। आईईडीएस के असिस्टेंट डायरेक्टर सुशील कुमार ने शहर के कुछ उद्योगों का उदाहरण दिया। विनय कुमार मेडतवाल ने उद्योग के वित्तीय पहलू पर प्रकाश डाला। उद्योग क्षेत्र के अपने वास्तविक अनुभव को अचिंत्य शर्मा ने बताया। संयोजक प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने धन्यवाद दिया।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments