Agra news: खबरें आगरा की
आगरा, 09 मार्च। यहां सूरसदन में 13 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी नमस्ते योजना के अंतर्गत वर्चुअल संवाद करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में तैयारियों हेतु बैठक संपन्न हुई। तेरह मार्च को सूरसदन प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद तथा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत, नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सैप्टिक टैंक से सम्बधित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा पीपीई किट वितरण कार्यक्रम होगा।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा 13 मार्च को ऑनलाईन वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम तथा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के अंतर्गत पीएम दक्ष योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र, नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बंधित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा पीपीई किट वितरण कार्यक्रम एवं लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है।
कार्यक्रम के क्रम में जनपद स्तर पर भी ऋण से सम्बन्धित लाभार्थियों तथा सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा पीपीई किट का वितरण का आयोजन एवं पी०एम० दक्ष योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा। सीवर और सेप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाए जाने हेतु 10 बजे से 05 बजे तक वाटर वर्क्स, लोहामंडी, ताजगंज तथा सूर्य नगर स्थित नगर निगम के जलकल के जोनल ऑफिस में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
______________________________________
आगरा, 09 मार्च। केनाईन एसोसिएशन के केसीआई मेगा डॉग शो की शुरुआत शनिवार को हुई। दो दिन के डॉग शो में देश भर से 50 से ज्यादा ब्रीड के डॉग हिस्सा लेने पहुंचे हैं। शनिवार को लेब्राडोर और ऑल ब्रीड डॉग शो हुआ। डॉग शो का आयोजन पशुपालन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
आगरा कैंप एंड रिसोर्ट में आयोजित डॉग शो में भाग लेने के लिए देश भर से ब्रीडर और पेट लवर्स पहुंचे हैं। शो में केसीआई रजिस्टर्ड डॉग ही भाग ले सकते हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, केरल तक से डॉग आए हैं।
रॉटवाइलर, बीगल, हस्की, जर्मन शैफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, चाओ-चाओ, शिट्ज़ू, डॉबरमैन, अकीता, पिगनीज, ग्रेड डैन, बॉक्सर, लैब्राडोर आदि।
संडे को गोल्डन रिट्रीवर और ऑल ब्रीड डॉग शो होगा। दो दिन के विजेताओं में से चैंपियन और सुपर चैंपियन घोषित किए जाएंगे।
______________________________________
आगरा, 09 मार्च। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव ककरारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लिए एक घर पर हमला कर रहे हैं। पीड़ित परिवार अपने घर में बंद रहकर मदद की गुहार लगा रहा है।
मनोज कुमार निवासी ककरारी थाना मलपुरा ने पुलिस आयुक्त के यहां गुहार लगाते हुए वीडियो वायरल कर मदद की यह गुहार लगाई। मनोज कुमार का कहना है कि वह शनिवार को पुलिस आयुक्त से मिलने गए थे जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मनोज कुमार ने बताया कि गांव के ही रहने वाले संजय शर्मा पर पचास हजार रुपये उधार थे। एक साल से वह लगातार रुपये मांग रहे हैं। रुपये मांगने पर संजय शर्मा बौखला गए और घर पर अपने साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। हमारे घर पर हमला बोल दिया हमने दौड़कर घर में घुसकर अपनी जान बचाई। जिसकी शिकायत विगत पांच मार्च को ही थाना मालपुरा पुलिस से कर दी परंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को एक बार फिर दबंगों ने रास्ता निकालने पर घेर लिया। मनोज कुमार ने कि शनिवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर अपनी और अपने परिवार की रक्षा की गुहार लगाई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments