भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर आग का गोला बनी कार

आगरा, 15 मार्च। भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर शुक्रवार की शाम एक कार आग का गोला बन गई। पीले रंग की यह कार धू-धू कर जल उठी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि जयपुर के रहने वाले अजय सिंह चौहान अपने बेटे अनिकेत चौहान के साथ निजी काम से मैनपुरी जा रहे थे। अजय सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास से डीजल डलवाया। जैसे ही वे भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर चढ़ने लगे। उन्हें अपनी कार से धुंआ निकलता दिखा। 
कार साइड में रोककर उन्होंने बोनट खोला तो अंदर आग लगी हुई थी। आग देखते ही उन्होंने तुरंत गाड़ी से पूरा सामान निकाल लिया। दोनों सुरक्षित थे। थोड़ी देर में ही गाड़ी पूरी तरह से जल गई। गाड़ी में लगी आग इतनी भीषण थी कि दूर तक काला धुंआ दिख रहा था। कार के टायर फटने की आवाज लोगों को डरा रही थी। 
गाड़ी में आग लगने की वजह से हाईवे पर एक तरफ लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments