भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर आग का गोला बनी कार
आगरा, 15 मार्च। भगवान टाकीज फ्लाईओवर पर शुक्रवार की शाम एक कार आग का गोला बन गई। पीले रंग की यह कार धू-धू कर जल उठी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
बताया गया है कि जयपुर के रहने वाले अजय सिंह चौहान अपने बेटे अनिकेत चौहान के साथ निजी काम से मैनपुरी जा रहे थे। अजय सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास से डीजल डलवाया। जैसे ही वे भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर चढ़ने लगे। उन्हें अपनी कार से धुंआ निकलता दिखा।
गाड़ी में आग लगने की वजह से हाईवे पर एक तरफ लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments