Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 15 मार्च। निर्भय नगर में पार्क के अंदर पानी की टंकी के निर्माण के लिए शुक्रवार को गड्ढा खोदने पहुंची जल निगम की टीम को क्षेत्रीय निवासियों ने भारी विरोध करते हुए रोक दिया। उनका कहना था कि जल निगम पानी की टंकी क्षेत्र को किसी और जगह पर बनाए और पार्क को बख्श दे।
निर्भय नगर विकास समिति के दिनेश पुण्डीर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पहले भी जल निगम ने अवैध तरीक़े से टंकी बनायी थी, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि पार्क को किसी भी अन्य कार्य के लिए नहीं लिया जा सकता है। शुक्रवार को जब जल निगम की टीम पहुंची और जेसीबी से गड्ढा कराने लगी तो कॉलोनी निवासी सुशील गुप्ता ने इसका विरोध किया। पुंढीर ने बताया कि जेसीबी ने पार्क में लगे जामुन के पेड़ को भी उखाड़ दिया। इसका पता चलते ही कालोनीवासी इकट्ठे हो गए और कड़ा विरोध जताने लगे। सभी ने मिलकर काम रुकवा दिया।
पुंढीर ने आरोप लगाया कि यहां जल निगम के लोग ठेकेदारों के साथ शाम को आये दिन शराब पीते हैं। उनकी कारें यहीं धोई जाती हैं। इसलिये कॉलोनी के लोग चाहते हैं कि जल निगम अपना गेट मेघ विहार कॉलोनी की तरफ से अलग बनाये।
_____________________________________
आगरा, 15 मार्च। लोकसभा चुनाव का आधिकारिक ऐलान होने से पहले आधा दर्जन से ज्यादा पार्षदों समेत विपक्षी दलों के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, राज्यसभा सांसद नवीन जैन और विधायकों की उपस्थिति में पार्टी में सम्मिलित हुए सभी पार्षदों और पदाधिकारियों का फूल माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इनमें वे पार्षद भी शामिल हैं जिन्होंने भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा था और विजई रहे थे।
भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित होने वालों में भरत शर्मा पार्षद निर्दलीय, ऋषभ गुप्ता निर्दलीय, कंचन बंसल निर्दलीय, लाल सिंह कुशवाहा पार्षद निर्दलीय, विमलेश कुमारी पार्षद निर्दलीय, विमलेश प्रजापति पार्षद बसपा, हर्षित शर्मा पार्षद निर्दलीय, दीपक वर्मा पार्षद बसपा, भगवानदास प्रजापति पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बसपा शामिल हुए। इनके अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ जी एस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा 15 मार्च। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राजू लवानिया और पूर्व सांसद राज बब्बर के नजदीकी रहे राजीव जैन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और सांसद राजकुमार चाहर ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
_____________________________________
आगरा, 15 मार्च। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी शुक्रवार को नवीन मंडी स्थल पहुंचे। नवीन मंडी स्थल के साइट प्लान को देखा। विधानसभा वार स्ट्रांग रूम, उनकी अवस्थिति, बेरीकेडिंग व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल और रवानगी तथा वापसी की कार्य योजना की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने नवीन मंडी परिसर की अभियान चलाकर उचित साफ सफाई, कूड़ा, झाड़ियों व मलबा को हटाने के लिए मंडी सचिव, संबंधित ईओ तथा एसडीएम खेरागढ़ को निर्देशित किया। नवीन मंडी की बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराने के लिए भी निर्देश दिए।
डीएम ने रूट चार्ट के अनुसार संबंधित सड़क मार्ग की मरम्मत कराए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। स्टॉल, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिए। रिजर्व पोलिंग पार्टी के ठहराव, साइनेज लगाने, एंट्री तथा एग्जिट प्वाइंट तथा सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण में एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगरअनूप कुमार, एडीएम प्रशासन अजय कुमार सहित मंडी सचिव कमलेश कुमार व सभी संबंधित तहसीलों के एसडीएम मौजूद रहे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments