कांग्रेस नेत्री सत्या बहन की बेटी पूजा अमरोही आगरा से बसपा की प्रत्याशी घोषित
आगरा, 15 मार्च। बहुजन समाज पार्टी ने आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से पूजा अमरोही को अपना प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को कालिंदी विहार स्थित बसपा के मंडल कार्यालय पर पूजा अमरोही को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया। हालांकि अभी फतेहपुर सीकरी सीट से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बाबू मुनकाद अली और जॉन कोऑर्डिनेटर गोरेलाल जाटव मौजूद रहे।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली पार्टी के मंडल कार्यालय पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा की। बसपा मंडल कॉर्डिनेटर गोरेलाल ने पूर्व में बताया था कि स्थानीय स्तर पर कई नामों पर विचार किया गया था, जिसमें से कुछ नामों का पैनल बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा गया था। लेकिन स्थानीय स्तर के किसी भी नेता पर भरोसा नहीं जताया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments