फुलट्टीवासियों ने फिर जीवंत की प्राचीन फूल-डोल मेले की रौनक
आगरा, 26 मार्च। होली के पावन पर्व की बेला में आयोजित होने वाला प्राचीनतम दो दिवसीय "फूल-डोल मेला" फुलट्टी बाजार में आयोजित किया गया। मेले के दूसरे दिन रात्रि आठ बजे बैंड-बाजे के साथ भगवान श्री गणेश जी और विष्णु जी के स्वरूपों को बग्घी में बैठाकर फुलट्टी चौराहे, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फौवारा, सेब का बाजार होते हुए फुलट्टी चौराहे स्थित देवी जी के मंदिर क्षेत्र में भ्रमण कर डोला निकाला गया। भगवान श्री कृष्ण और राधा जी के स्वरूप पूरे मार्ग पर नृत्य करते हुए डोले में चले। इस दौरान पूरे मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने डोले पर फूल वर्षा कर स्वागत कर होली की बधाई दी।
इस अवसर पर गुड़ की मंडी में मेला लगाया गया जिसमे तरह-तरह के बच्चों के झूले और खाने पीने की स्टॉल लगाई गई। कमेटी के अध्यक्ष नवीन चन्द्र शर्मा, यादराम शर्मा, विशन शर्मा, राम टंडन, कमल शर्मा, राकेश भटनागर, त्रिलोक शर्मा, कैलाश खन्ना, अनूप तिक्खा, बिट्ठन सारस्वत, सनी शर्मा, बृजेश शर्मा, अपूर्व शर्मा, गौरव शास्त्री, रामू कप्तान, अनीश शर्मा, अंकित शर्मा, शिवम वर्मा, विपुल शर्मा, बॉबी, विनीत वर्मा, भोले वर्मा, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments