ताजमहल पर गोल्फ कार्ट चालक और पर्यटक में भिड़ंत, पुलिस ने मामला शांत कराया
आगरा, 26 मार्च। ताजमहल पूर्वी गेट पर गोल्फ कार्ट चालक और पर्यटक के बीच मारपीट हुई। पर्यटक गोल्फ कार्ट चालक को पूर्वी गेट तक उतारने की बात कर रहे थे, लेकिन गोल्फ कार्ट चालक ने पर्यटकों को गेट से दूर उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
घटना दोपहर लगभग एक बजे की है। ताजमहल के पूर्वी गेट तक लाने के लिए शिल्पग्राम से गोल्फ कार्ट चलती हैं। इन्हीं गोल्फ कार्ट से पर्यटक शिल्पग्राम पार्किंग से पूर्वी गेट कर पहुंचते हैं।
दिल्ली के पर्यटक राजीव एक गोल्फ कार्ट में बैठे। इसी गोल्फ कार्ट में स्पेन और तमिलनाडू के टूरिस्ट भी थे। गोल्फ कार्ट पूर्वी गेट पर टूरिस्ट को उतारती है। लेकिन गोल्फ कार्ट ड्राइवर ने टूरिस्ट को गेट से थोड़ा दूर उतारा। इसी बात पर राजीव और गोल्फ कार्ट ड्राइवर के बीच बहस शुरू हुई। राजीव ने ड्राइवर से कहा कि पूर्वी गेट पर उतारे। लेकिन ड्राइवर ने बात नहीं मानी। बहस बढ़ी और मारपीट होने लगी।
ड्राइवर और टूरिस्ट के बीच मारपीट होते देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। राजीव का कहना था कि वह भी एक टूरिस्ट गाइड है। पहले कई बार टूरिस्ट के ग्रुप को लेकर आ चुका है। मंगलवार को वह खुद ताजमहल घूमने आया था। गोल्फ कार्ट कभी भी इतनी दूर टूरिस्ट को नहीं उतारती। पुलिस ने दोनों पक्षों को शिकायत करने के लिए थाने बुला लिया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments