जलेसर निवासी युवक ने संजय प्लेस एलआईसी बिल्डिंग से छलांग लगाकर जान दी, पुलिस कारण तलाशने में जुटी
आगरा, 26 मार्च। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत प्रमुख व्यवसायिक स्थल संजय प्लेस में मंगलवार की पूर्वाह्न एलआईसी बिल्डिंग से गिरकर युवक की मौत हो गई। माना जा रहा है कि युवक ने बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई। वह नीचे रखे गमलों पर आकर गिरा। ऑटो रिक्शा चालक व अन्य ने देखा तो वे उसे तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। युवक का बैग बिल्डिंग की सातवीं मंजिल की सीढ़ी पर रखा मिला। बैग में उसका आधार कार्ड और मोबाइल फोन रखा था।
मोबाइल फोन में लगातार किसी के कॉल की घंटी बज रही थी। लेकिन उसे किसी ने रिसीव नहीं किया। आधार कार्ड से युवक की पहचान चावड़ गेट जलेसर निवासी आशीष बधौतिया के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।
यह भी अभी स्पष्ट नहीं है कि युवक स्वयं गिरा या किसी साजिश का शिकार हुआ। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। मार्च माह के अंत के चलते एलआईसी बिल्डिंग में लोगों की आवाजाही भी बढ़ गई है।
फिलहाल युवक के गिरने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। इस विषय में एलआईसी के अधिकारी और कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस जांच में जुटी है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments