सावधान! आगरा मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग हुए सक्रिय
आगरा, 12 मार्च। शहर में मेट्रो ट्रेन शुरू होने के साथ ही इस सेवा में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं। युवाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया को सहारा बनाया जा रहा है। मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं। मेट्रो के अधिकारियों ने ऐसे ऑफरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।
पता चला है कि सोशल मीडिया पर प्रदीप कुमार रीजनल मैनेजर के नाम से एक अकाउंट बनाया गया और यूपीएमआरसी में कई पदों पर नौकरियां निकालने का विज्ञापन जारी किया गया। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट विद डायरेक्ट रिक्रूटमेंट प्रोसेस पोजीशन से एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट एचआर के पद के लिए नोटिफिकेशन निकाला गया है, जिसमें नॉन टेक्निकल ग्रैजुएट फ्रॉम रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी की क्वालिफिकेशन मांगी गई है और छह महीने का अनुभव मांगा है। इसके साथ ही लोकेशन लखनऊ, आगरा, नोएडा और कानपुर के लिए दर्शाई गई है। जॉब के लिए एक लंबा सा डिस्क्रिप्शन भी दिया गया है।
सोशल मीडिया पर डाली गई इस पोस्ट को देखने के बाद तमाम युवाओं ने आवेदन करने शुरू कर दिए। इसके साथ ही कई युवाओं ने मेट्रो के अधिकारियों से संपर्क किया। मेट्रो के अधिकारियों ने पूरी जांच पड़ताल की तो पाया कि मेट्रो की तरफ से इस तरह का कोई भी विज्ञापन नहीं निकाला गया है। सोशल मीडिया पर जो विज्ञापन का नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। वह पूर्ण रूप से फर्जी है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मेट्रो शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह के कई फर्जी अकाउंट बनाकर युवाओं को फसाने की कोशिश की जाती है। फर्जी वेबसाइट और नोटिफिकेशन की जानकारी कई युवाओं ने हमें ईमेल भेजकर की है। अभी तक यूपीएमआरसी सैकड़ों फर्जी वेबसाइट को बंद करा चुका है। प्रदीप कुमार के नाम से जो नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। यह भी फर्जी है।
आवेदक यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आवेदन करें।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments