धर्मवीर प्रजापति अब नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड मंत्री, चार नए मंत्रियों को भी मिले विभाग
लखनऊ, 12 मार्च। आगरा से स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का विभाग बदल दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। अभी तक कारागार और होमगार्ड विभाग का स्वतंत्र प्रभार देख रहे धर्मवीर प्रजापति को नागरिक सुरक्षा एवम होमगार्ड विभाग सौंपा गया है।
उनके स्थान पर दारा सिंह चौहान को कारागार मंत्रालय सौंपा गया है। इसके अलावा नए मंत्रियों में ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुनील शर्मा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, अनिल कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय सौंपा गया है।
गौरतलब है कि विगत पांच मार्च को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा के विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और साहिबाबाद से सर्वाधिक मतों से जीतने वाले विधायक सुनील शर्मा कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई थी।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments