शाहगंज क्षेत्र में फिर आगजनी, सोते परिवार के मकान में खिड़की से लगाई आग

आगरा, 12 मार्च। थाना शाहगंज क्षेत्र में एक बार फिर से किसी सिरफिरे ने एक घर में आग लगा दी। आग से घर में धुआं होने लगा और कमरे के अंदर सो रहे लोगों का दम घुटने लगा, जिससे उनकी नींद खुल गई। तत्काल उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं।
शाहगंज के मुरली बिहार क्षेत्र में स्थित जनकपुरी कॉलोनी में प्रशांत सक्सेना रहते हैं। उन्होंने बताया कि देर रात को वह अपने परिवार के लोगों के साथ सो रहे थे। रात करीब एक बजे सोते समय अचानक से उनका और अन्य लोगों का दम घुटने लगा। जब उनकी आंख खुली तो उनके घर की खिड़की पर टंगे हुए पर्दे और खिड़की में आग लगी हुई थी। उनका सोफा भी जल रहा था। तत्काल उन्होंने पानी से आग पर काबू पाया और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
प्रशांत ने बताया कि जिस समय घर में हादसा हुआ उस समय पांच लोग मौजूद थे। उनकी मां, दो भाई, बहू और भतीजी जबकि उनकी पत्नी और बच्चे मायके गए हुए थे। बाहर की दीवार नीची है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहीं से किसी ने जलता हुआ सामान फेंका था। हालांकि पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व शाहगंज क्षेत्र में एक सिरफिरे ने राम मंदिर के झंडे लगे हुए घरों के बाहर खड़ी सात कारों और एक खोखे में आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments