पार्षद करेंगे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की निगरानी
आगरा, 11 मार्च। नगर निगम कार्यकारिणी की सोमवार को हुई बैठक में तय किया गया कि शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की मॉनीटरिंग की बढ़ाई जाएगी। पार्षद निगरानी करेंगे। जब तक पार्षद लिखकर नहीं देंगे, तब तक कार्यदायी संस्था का पेमेंट नहीं होगा।
मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर के विकास कार्यों के लिए अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कार्यकारिणी सदस्यों से सलाह ली गई। कार्यकारिणी सदस्य रवि माथुर ने बताया कि बैठक में नगर निगम की आय बढ़ाने को लेकर अहम चर्चा हुई। इसके लिए नगर निगम की दुकानों के किराए का बजट 150 लाख से बढ़ाकर 250 लाख कर दिया गया। इसके साथ ही नगर निगम को पार्किंग से होने वाली आय को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें पार्किंग से होने वाली आय के लक्ष्य को 300 लाख से बढ़ाकर 350 लाख कर दिया गया। इसके साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा नामांकन शुल्क को एक परसेंट करने के प्रस्ताव की सदन में चर्चा कराने का फैसला किया गया। अब सदन में चर्चा करने के बाद ही इस पर निर्णय होगा।
कार्यकारिणी की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर मंथन किया गया। मेयर हेमलता दिवाकर और कार्यकारिणी के सदस्यों ने सफाई के बजट को बढ़ाने का फैसला किया। सफाई को बजट को 6500 लाख से आठ हजार लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया, जिससे कि शहर के सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी न पड़े और शहर के हर वार्ड में साफ-सफाई रहे।
कार्यकारिणी की बैठक में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर अहम फैसला किया गया। कार्यकारिणी के सदस्यों से चर्चा के बाद में फैसला लिया गया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में क्षेत्रीय पार्षद निगरानी रखेंगे। पार्षदों के सहमति के बाद ही कार्यदायी संस्था के पेमेंट होगा।
बैठक में संपत्ति विभाग में तैनात राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को हटाने का फैसला हुआ। कार्यकारिणी सदस्यों ने मेयर के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि वैभव यादव को निगम की संपत्ति बढ़ाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह इस कार्य में असफल रहे। इसके साथ ही नगर निगम के वाहनों में डीजल को मनमाने तरीके से उपयोग आरोप लग चुके हैं। जिसका प्रभार सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव यादव पर था। कार्यकारिणी के फैसले के बाद में उनका पटल बदल दिया गया है। इसके साथ ही पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय द्वारा बजट बढ़ाने के प्रस्ताव को रोक दिया गया। कार्यकारिणी की बैठक में 12 सदस्यों में से दो सदस्य अनुपस्थित रहे। बैठक में पार्षद रवि माथुर, पार्षद बद्री प्रसाद, गजेंद्र सिंह, मंजू प्रजापति सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments