देश में सीएए लागू होने के बाद आगरा में पुलिस का पैदल मार्च

आगरा, 11 मार्च। केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना जारी कर दी। इसके बाद शाम को यहां शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम ने पैदल गश्त किया। थानों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया है। अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।
केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए पोर्टल भी तैयार कर लिया गया है। इसके जरिए तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक (गैर मुस्लिम) प्रवासी समुदाय के लोग भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सीएए को लेकर ताजनगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिसूचना आने के बाद से ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया की संवेदनशील स्थानों पर टीम गश्त कर रही है। लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments