आरटीआई का जवाब न देने पर बीएसए पर 25 हजार जुर्माना
आगरा, 12 मार्च। सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) में सूचना नहीं देना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भारी पड़ गया। जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रैती ने बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अर्थदंड की वसूली अधिकारी के वेतन से करने के आदेश दिए हैं।
मार्च, 2020 में ममता वलेचा की ओर से मांगी गई सूचना को उपलब्ध न कराने का दोषी मानते हुए राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 25,000 रुपये का अर्थदंड लगाया है।
बीएसए जितेंद्र गौड़ पर लगाए गए अर्थदंड की वसूली उनके वेतन से की जाएगी। ममता वलेचा की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सूचना के लिए 14 मार्च को आवेदन किया गया था। विभाग की ओर से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments