आगरा से गहरा नाता है नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का, अमित शाह के साथ कर चुके हैं काम
मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग में दो आयुक्तों के खाली पदों पर भर्ती के लिए दो नामों पर मुहर लगा दी। समिति ने ज्ञानेश कुमार गुप्ता और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। ये दोनों रिटायर्ड आईएएस हैं। दोनों अलग-अलग समय में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से सेवानिवृत हुए हैं।
निर्वाचन आयोग के दोनों आयुक्त के पद पहले अनूप चंद्र पाण्डेय के फरवरी में रिटायरमेंट और फिर हाल ही में अरुण गोयल के इस्तीफे से खाली हुए थे।
आगरा जनपद के गांव मिढ़ाकुर के मूल निवासी ज्ञानेश कुमार वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं। उनके पिता रिटायर्ड सीएमओ डॉ. सुबोध गुप्ता हैं और विजयनगर कालोनी में निवास करते हैं। डा. गुप्ता शहर में श्री राम सेन्टेनियल स्कूल की फ्रेंचाइजी चलाते हैं। ज्ञानेश कुमार पूर्व में पीपलमंडी और फिर कमलानगर बाईपास रोड पर निवास करने वाले स्वर्गीय डा. ओ.पी. आर्य के दामाद हैं। स्व. डा. आर्य की गिनती शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों में होती थी। उनकी बड़ी पुत्री अनुराधा से ज्ञानेश कुमार का विवाह हुआ था।
ज्ञानेश कुमार केरल कैडर के रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं। वह केंद्रीय गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के उस वक्त इंचार्ज थे जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। मोदी सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 खत्म किया था। 1988 बैच के आईएएस ज्ञानेश कुमार मई, 2022 में सहकारिता मंत्रालय के सचिव बनाए गए। उन्हें संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव पद से ट्रांसफर किया गया था। ज्ञानेश कुमार की सर्विस रिटायरमेंट एज के बाद भी बरकरार रखी गई थी। वह 31 जनवरी, 2024 को रिटायर हुए। पहले गृह मंत्रालय और फिर सहकारिता मंत्रालय, दोनों मंत्रालयों के सचिव के तौर पर उन्होंने मंत्री अमित शाह के साथ ही काम किया। शाह इन दोनों मंत्रालयों के मंत्री हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments